Posted Date
0-महिला फुटबॉल
भुवनेश्वर, 14 फरवरी । भारतीय महिला फुटबॉल टीम को बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो जाना पड़ा। गोल.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नमेंट में यह लगातार दूसरी हार रही। टीम को इससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस जीत के बाद म्यांमार की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
म्यांमार के लिए जुली क्याव ने दूसरे मिनट और विन थेंगी टुन ने इंजुरी समय में गोल किया। यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में म्यांमार की टीम ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही जुली क्याव के गोल से 1-0 की बढ़त बना ली।
भारतीय टीम के पास 13वें मिनट में बराबरी करने का मौका था, लेकिन संजू यादव चूक गईं। दूसरे हाफ के आखिरी तक भारतीय टीम ने म्यांमार को रोके रखा, लेकिन विपक्षी टीम ने इंजुरी समय में विन थेंगी टुन के गोल से 2-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में म्यांमार का सामना 15 फरवरी को नेपाल से होगा।
Share On WhatsApp