Posted Date
रोमा,13 फरवरी । इटली के क्लब एएस रोमा ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग प्री-चर्टर फाइनल के पहले लेग के एक रोमांचक मुकाबले में मंगलवार रात यहां पोटरे को 2-1 से पराजित किया। मैच 69 मिनट तक बराबरी पर चल रहा था लेकिन इसके बाद, 3 गोल हुए और मुकाबले में रोमांच पैदा हो गया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रोमा की ओर से निकोलो जानिओलो ने दो गोल दागे जबकि पोटरे के लिए एकमात्र गोल एंड्रियन लोपेज ने किया।
स्टाडियो ओलम्पिको में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
दोनों टीमों ने अटैक किए लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।
दूसरे हाफ की शुरुआत से ही रोमा ने पोटरे के हाफ में गेंद पर नियंत्रण रखते हुए आक्रामक खेल दिखाया।
मैच के 70वें मिनट में जानिओलो ने गोल करते हुए रोमा को बढ़त दिलाई। 76वें मिनट में उन्होंने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
इसके तीन मिनट बाद, लोपेज ने एक गोल किया।
मैच के अंतिम क्षणों में पोटरे ने बराबरी का गोल करने के प्रयास किए लेकिन अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए।
Share On WhatsApp