खेल-खिलाड़ी

26-Feb-2024 5:16:57 am
Posted Date

रविचंद्रन अश्विन भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

0-अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा 
रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने कीर्तिमान स्थापित किया है।इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के चौथे रांची टेस्ट के दौरान अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर 350 विकेट का आंकड़ा पार किया।इसके अलावा वह भारत की धरती पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट (15) और ओली पोप (0) को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया।
अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लेते ही भारत में अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे किए। उनके फिलहाल 351 विकेट हो गए हैं।वह अनिल कुंबले के बाद ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। कुंबले ने भारत में खेलते हुए 63 टेस्ट में 24.88 की औसत के साथ 350 विकेट लिए थे।इस सूची में हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने भारत में 28.76 की औसत से कुल 265 विकेट लिए हुए हैं।
अश्विन अब एशिया में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे और विश्व के तीसरे गेंदबाज बने हैं।एशिया में अश्विन ने 132 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है।श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में 171 पारियों में 21.69 की औसत के साथ सर्वाधिक 619 विकेट अपने नाम किए हैं। कुंबले ने एशिया में 144 पारियों में 27.00 की औसत से 419 विकेट चटकाए हैं।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट की 41 पारियों में लगभग 29 की औसत से अपने 102 विकेट ले लिए हैं।वह अब इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (147 विकेट) हैं।इंग्लैंड सिर्फ दूसरा ऐसा देश है, जिसके खिलाफ अश्विन ने 100 विकेट लिए हैं। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध (114 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।उन्होंने भारत के लिए अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 186 पारियों में लगभग 24 की औसत से 500 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। वह कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

 

Share On WhatsApp