खेल-खिलाड़ी

24-Feb-2024 3:40:57 am
Posted Date

रविचंद्रन अश्विन ने हासिल की उपलब्धि, इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट वाले पहले भारतीय बने

रांची। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अहम उपलब्धि हासिल की।दरअसल, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में अपने 100 विकेट पूरे किए। वह इंग्लिश टीम के खिलाफ विकेटों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करते हुए ये कारनामा किया है।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट की 41 पारियों में लगभग 29 की औसत से अपने 100 विकेट पूरे किए।वह अब इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन (145 विकेट) हैं।इंग्लैंड सिर्फ दूसरा ऐसा देश है, जिसके खिलाफ अश्विन ने 100 विकेट लिए हैं। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध (114 विकेट) ऐसा कर चुके हैं।
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।उन्होंने भारत के लिए अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 185 पारियों में लगभग 24 की औसत से 500 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है।वह अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय हैं।

 

 

Share On WhatsApp