Posted Date
0-सीरीज 1-1 से बराबर, बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट
विशाखापत्तनम। भारत ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों से हरा दिया. भारत ने पहली पारी में 396 रन और दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए. टीम दूसरी पारी में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 396 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक लगाया. गिल ने 104 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 76 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में क्रॉली ने 73 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया. उन्होंने मैच में 9 विकेट झटके. बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. वहीं कुलदीप ने कुल 4 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और शोएब बशीर ने पहली पारी में तीन-तीन विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने 4 विकेट लिए. रेहान ने 3 विकेट लिए. एंडरसन को 2 विकेट मिले.
Share On WhatsApp