Posted Date
चेन्नई,07 फरवरी । ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कहा है कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उनके लिए चुनौती आसान नहीं होगी। वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन चोटिल हैं और माना जा रहा है कि वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने नहीं उतरेंगी। यह चैंपियनशिप अगले महीने 6 मार्च से शुरू होगी।
लॉन्च कॉर्यक्रम में कहा, यह कहा जा रहा है कि कैरोलिना मारिन चोट के कारण ऑल इंग्लैंड से बाहर हो सकती है लेकिन उनके अलावा भी कई ऐसी प्लेयर्स हैं जो अपना दिन होने पर किसी को हराने का दम रखती हैं। दुनिया के टॉप-10 खिलाडिय़ों में सभी आते हैं। सबसे जरूरी अपने विपक्षी प्लेयर को परखना होता है और किसी को हल्के में नहीं लेना होता है।
नैशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने हाल में कहा था कि सिंधु से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उम्मीदें ज्यादा हैं। मारिन पिछले महीने इंडोनेशिया मास्टर्स के दौरान चोटिल हो गई थीं जब वह साइना के खिलाफ इस टूर्नमेंट का फाइनल खेल रही थीं।
सिंधु 10 फरवरी से गुवाहाटी में सीनियर नैशनल्स में भी हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा, नैशनल चैंपियनशिप में खेलना काफी अच्छा लगता है जहां आप अच्छे युवा खिलाडिय़ों का सामना करते हो। साइना नेहवाल भी उसमें हिस्सा लेंगी। साथ ही जब युवा टॉप खिलाडिय़ों का सामना करते हैं तो उनकी प्रतिभा निखरती है।
Share On WhatsApp