Posted Date
0-टॉप स्कोरर रहते भारत को मिली पांचवीं हार
नई दिल्ली ,07 फरवरी । न्यू जीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज पहले टी20 में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर ढेर हो गई और उसे 80 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी एक खराब रेकॉर्ड दर्ज हुआ।
विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने 31 गेंदों की अपनी पारी में 39 रन बनाए। वेलिंग्टन में हार के साथ ही भारत उन सभी मैचों को हार गया जिसमें धोनी अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। ऐसा पांचवीं बार हुआ कि वह किसी टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और टीम को हार मिली।
धोनी के करियर का यह 90वां टी20 इंटरनैशनल मैच रहा और 39 रन की पारी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में 1500 रन भी पूरे कर लिए। उनके नाम अब 1526 रन हैं। वहीं, वनडे में वह 10415 रन बना चुके हैं। भारत और न्यू जीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
Share On WhatsApp