खेल-खिलाड़ी

07-Feb-2019 10:30:53 am
Posted Date

पृथ्वी और शुभमन में काबिलियत, खेल का आनंद उठाएं: सचिन

नई दिल्ली ,07 फरवरी । महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंडुलकर का मानना है कि युवा पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में काफी क्षमता है और उन्हें क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। पृथ्वी ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो वहीं, शुभमन को न्यू जीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कैप दी गई। दोनों ही 19 साल के हैं।
16 साल की उम्र में इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले सचिन ने बताया कि वह पहले से जानते थे कि पृथ्वी भारत के लिए जरूर खेलेंगे। उन्होंने कहा, मैंने पृथ्वी से पहले ही बात की थी। जब वह 8-9 साल के थे, तब मैंने उन्हें नेट्स पर अभ्यास करते देखा। वह मुझे कुछ खास लगे। मुझे तब ही लगा कि वह जरूर टीम इंडिया से खेलेंगे।
पृथ्वी ने अक्टूबर 2018 में पहला टेस्ट मैच खेला। वहीं, शुभमन ने न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया जो भारतीय टीम ने 4-1 से जीती। दोनों ही क्रिकेटर पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, जब भारत ने न्यू जीलैंड में खिताबी जीत दर्ज की। पृथ्वी उस टीम के कप्तान थे और उन्होंने 5 पारियों में 261 रन बनाए। शुभमन ने1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े जिसके दम पर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
45 वर्षीय सचिन ने कहा, शुभमन ने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका अदा की और उनका घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा। मुझे लगता है कि दोनों (पृथ्वी और शुभमन) में काफी क्षमता है। उन्होंने अभी टीम इंडिया के ळिए खेलना शुरू किया है और दोनों को क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। 
उन्होंने बताया कि 2011 में वर्ल्ड कप जीत उनका इस टूर्नमेंट से जुड़ा सबसे खास पल है। सचिन ने कहा, मैंने 1983 वर्ल्ड कप जीत देखी जिसकी हर किसी ने खुशी मनाई। सपना देखा और घरेलू सरजमीं पर 2011 में वर्ल्ड कप जीतना सबसे खास रहा। 2019 वर्ल्ड कप में अब कुछ महीने ही बचे हैं। सचिन को उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय टीम वह कर सकती है जो 8 साल पहले 2011 में उनके टीम साथियों ने किया।

Share On WhatsApp