नईदिल्ली । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 59/2 का स्कोर बनाया है।पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम फिलहाल 129 रन से पीछे है। फिलहाल क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (30*) और कैमरून ग्रीन (6*) हैं।इससे पहले कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में महज 188 रन पर ही सिमट गई थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (13) और टेगनारिन चंद्रपॉल (6) की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही।ऑस्ट्रेलिया की दमदार तेज गेंदबाजी के सामने विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा।इस बीच एलिक अथानाजे (13) और केवेम हॉज (12) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।वेस्टइंडीज ने 98 रन के स्कोर तक इन 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।
अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे किर्क मैकेंजी ने अपना पहला अर्धशतक लगाया।23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कुछ संघर्ष दिखाया। उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत जोश हेजलवुड ने कर दिया। उन्होंने 94 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। उनके अब 3 पारियों में कुल 82 रन हो गए हैं।मैकेंजी ने पिछले साल भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
शीर्षक्रम के खराब प्रदर्शन के बाद भी वेस्टइंडीज के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा।एक समय कैरेबियाई टीम ने 133 के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। आखिरी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए शमर जोसेफ ने 36 रन की पारी खेली।उन्होंने केमार रोच (17*) के साथ 10वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। यह वेस्टइंडीज की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 17 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 41 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए।हेजलवुड के खाते में भी 4 ही सफलताएं आई। उन्होंने अपने 15 ओवर में 44 रन दिए।दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन कोई विकेट नहीं ले सके। वेस्टइंडीज की पहली पारी 62.1 ओवर में ही सिमट गई।
अपने टेस्ट करियर में पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने उतरे स्टीव स्मिथ महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए।उनके ठीक बाद मार्नस लाबुशेन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।इसके बाद ख्वाजा और ग्रीन ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। वेस्टइंडीज से दोनों विकेट शमर जोसेफ ने चटकाए।ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन कुल 21 ओवर बल्लेबाजी की।
०