खेल-खिलाड़ी

16-Jan-2024 4:46:20 am
Posted Date

आखिरी ओवर में गिरे चार विकेट, अफगानिस्तान ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य

इंदौर। इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 रन ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक रन गुलबदीन नायब (35 गेंदों में 57, पांच चौके, चार सिक्स) ने बनाए। नजीबुल्लाह जादारन ने 23 और करीम जनत ने 29 रन का योगदान दिया।
20वां ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह के ओवर में 4 विकेट गिरे। उन्होंने पहली बॉल पर करीम जनत को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। फिर 5वीं बॉल पर नूर अहमद को कोहली के हाथों कैच कराया। मैच की आखिरी बॉल पर दो रनआउट हुए। दरअसल, इस ओवर की छठी बॉल वाइड रही और मुजीब रन दौड़ पड़े और रनआउट हुए। उसके बाद एक और बॉल वाइड रही, इसमें भी फजलहक फारूकी रनआउट हुए।
3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। मेजबान टीम ने पहला मुकाबला 6 विकेट से मोहाली में जीता था। बता दें कि भारतीय प्लेंइग इलेवन में दो बदलाव हुए। शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली आए। अफगानिस्तान की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। रहमत शाह की जगह नूर अहमद को मौका मिला।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

 

Share On WhatsApp