Posted Date
केपटाउन। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से केपटाउन टेस्ट जीत लिया है। यह मैच 2 दिन में ही खत्म हो गया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा सिर्फ 25वीं बार हुआ है कि टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हुआ हो। भारत ने केपटाउन टेस्ट में जीतकर इतिहास रच दिया। उसने पहली बार यहां कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया है।
भारत का केपटाउन में यह सातवां टेस्ट मैच था। इससे पहले छह में से चार में हार का सामना करना पड़ा था। दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रनों पर ही सिमट गई, चूंकि भारत को 98 रनों की लीड मिली थी, ऐसे में साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट दिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए, मुकेश कुमार को दो, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता हासिल हुई। टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Share On WhatsApp