Posted Date
उदयपुर । यूएई में चल रही एशियाई युवा शतरंज प्रतियोगिता के रैपिड मुकाबले में झीलों की नगरी उदयपुर की होनहार शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार ने रजत पदक पर कब्जा कर एशिया में इस क्षेत्र में भारत का नाम रोयान किया।चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक के तुषार मेहता ने बताया कि शतरं खेल की उभरती प्रतिभा कियाना परिहार ने अल-इन यू.ए.ई में आयोजित एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप 2023 में भाग ले कर प्रतियोगिता में रजत पदक पर कब्जा जमाया। किश्याना ने फाईनल में 6/7 स्कोर किया और रैपिड टूर्नामेंट अंडर-8 गर्ल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया कि यूएई में चल रही एशियन यूथ शतरंज चैम्पियनशिप में 21 देशों के 18 वर्ष से कम उम्र के 600 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। वह कियाना के वर्ग में कुल 43 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट तीन प्रारूपों में आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को रैपिड टूर्नामेंट आयोजित किया गया था जिसमें कियाना ने 9वीं रैंक से शुरुआत की और 7 में से 6 मैच जीते और भारत के लिए रजत पदक हासिल किया।
00
Share On WhatsApp