चंडीगढ़। शहर की वूमैंस क्रिकेटर काशवी गौतम वूमैंस प्रीमियर लीग में देश की सबसे मंहगी क्रिकेटर बनी, उनको सीजन 2024 के लिए गुजरात जायंट्स ने ऑक्शन में 2 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। उनके बेस प्राइज 10 लाख से तकरीबन 20 गुना अधिक मूल्य है, काशवी जहां यूटीसीए चंडीगढ़ टीम में ऑलराऊंडर की भूमिका निभाती है, वही इंडिया टीम में निचले क्रम में बल्लेबाजी व गेंदबाजी से विपक्षी टीम को धरासाई करती है।
ऑक्शन के संबध में जब काशवी गौतम से बात की गई तो उन्होने बताया कि वह काफी उत्साहित थी और टेलीवीजन पर ऑक्शन देख रही थी। ऑक्शन के बाद उन्होंने इसके बाद सीधे कोच नागेश गुप्ता से बात की और अपने पिता सुदेश गौतम को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह मुबंई में अंडर-23 का टूर्नामैंट खेलने के लिए पंहुची हुई है। इसके साथ उनके कोच नागेश गुप्ता ने कहा कि यह काशवी की लग्न व मेहनत का फल है।
अंडर-19 में बना चुकी हैं 10 विकेट लेने का रिकार्ड: काशवी गौतम के नाम कई रिकार्ड भी दर्ज है, काशवी ने अंडर-19 वूमैंस मुकाबले में अरूणाचल प्रदेश के साथ जहां उन्होने 10 विकेट झटकी वही नाबाद 49 रनों की पारी भी खेली। इसके साथ ही अंडर-23 वनडे टीम में भी अपनी गेदबाजी का लोहा मनवा रही हैं। उन्होने चंडीगढ़ टीम को क्वालीफाई राऊंड में पंहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। काशवी गौतम ने अंडर-23 में 9 मैचो में 31 विकेट झटक चुकी हैं। इसके साथ ही बैङ्क्षटग से भी टीम को योगदान दी हैं।
उन्होने लीग मैचो में 180 रन बना चुकी हैं। इसके साथ अंडर-23 टी-20 मुकाबले में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होने 15 विकेट झटकी थी। इसके साथ ही काशवी ने इस साल सिनियर वूमैंस टीम में खेलते हुए बी.सी.सी.आई.के 7 मैचो में 12 विकेट झटक चुकी है,जबकि नोर्थ जोन वूमैंस में काशवी गौतम ने 1 मैच में हैट्रीक के साथ 5 विकेट झटकी थी।
पहली बार खेलेगी वूमैंस प्रीमियर लीग:
काशवी गौतम का नाम 2023 में भी ऑक्शन में गया था, लेकिन उसबार उनका कोई खरीदार नहीं था। लेकिन सीजन 2023-24 डोमेस्टिक व इंडिया-ए टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उनको ऑक्शन में इतने रूपए दिए गए। काशवी ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड-ए के खिलाफ 2 मैचों में 3 विकेट झटके इसके साथ ही टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही नहीं सीनियर में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आर्किषत किया।
Share On WhatsApp