खेल-खिलाड़ी

27-Nov-2023 1:49:56 pm
Posted Date

हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे, शुभमन गिल बने गुजरात के कप्तान

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए मुंबई इंडियंस (एमआई) ने बड़ा दाव खेलते हुए हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल कर लिया, वहीं कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से ट्रेड कर दिया है।फ्रेंचाइजी ने 17.5 करोड़ रुपये में ग्रीन को आरसीबी में भेजा है। यह सब पांड्या को वापस एमआई में लाने के लिए किया गया।गुजरात टाइटंस (जीटी) ने शुभमन गिल को अपना नया कप्तान बनाया है।
हार्दिक की कप्तानी में जीटी ने अपने पहले आईपीएल संस्करण में ही खिताब जीत लिया था। आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्हें हार मिली थी।हार्दिक की कप्तानी में जीटी ने 31 में से 22 मुकाबले जीते थे और 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जीटी की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने 30 पारियों में 37.86 की औसत से 833 रन बनाए थे।
ग्रीन ने 2023 में पहली बार आईपीएल खेला था। उनको एमआई ने रिकॉर्ड 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 16 मुकाबलों में 50.22 की औसत के साथ 452 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 160.28 की रही थी।इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। गेंदबाजी में ग्रीन ने 16 मुकाबलों में 6 विकेट झटके थे। आरसीबी के लिए यह खिलाड़ी फायदेमंद साबित हो सकता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ग्रीन बड़े-बड़े स्कोर बना सकते हैं।
हार्दिक ने साल 2015 में एमआई के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 7 सीजन तक इस टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 92 मैचों में 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए थे।गेंदबाजी में इस शानदार ऑलराउंडर ने 31.26 की औसत के साथ 42 विकेट झटके थे।इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था। एमआई ने 2022 संस्करण के लिए हार्दिक को रिटेन नहीं किया था।

 

Share On WhatsApp