गुवाहाटी। भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा।भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त लेकर आगे है। तिरुवनंतपुरम में खेला गया दूसरा मैच भारत ने 44 रन से जीता था। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से जीत मिली थी।
पहले 2 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम तीसरे मैच में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।पहले मैच में फ्लॉप रहे रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने भी अपना लय प्राप्त कर ली है। गेंदबाजी में रवि बिश्वनोई कमाल कर रहे हैं। तेज गेंदबाजों को थोड़ा और बेहतर करना होगा।संभावित एकादश:- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
पहले दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली रही है। हालांकि, उनके गेंदबाजों ने काफी निराश किया है।यह पूरी सीरीज में उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। एडम जैम्पा, जिन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, वह भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं।संभावित एकादश:- मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं।यहां भारत ने 8 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है।
दोनों टीमों के कुछ खिलाडिय़ों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।सूर्यकुमार ने पिछले 5 टी-20 मैचों में 243 रन बनाए हैं। यशस्वी के बल्ले से पिछले 10 मैच में 306 रन निकले हैं। स्टोइनिस ने पिछले 10 मैच में 229 रन बनाए हैं।बिश्नोई ने पिछले 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। एबॉट ने पिछले 5 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
विकेटकीपर: जोस इंग्लिस और ईशान किशन।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और टिम डेविड।ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान) और मार्कस स्टोइनिस।गेंदबाज: एडम जैम्पा, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 28 नवंबर (बुधवार) को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
Share On WhatsApp