खेल-खिलाड़ी

01-Feb-2019 11:25:42 am
Posted Date

तीसरा वनडे हारीं भारतीय महिलाएं, सीरीज नहीं कर सकीं क्लीन स्वीप

हैमिल्टन ,01 फरवरी । वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यू जीलैंड महिला टीम से भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 44 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना पाई। इसके बाद मेजबान टीम ने सूजी बेट्स (57) और कप्तान एमी सेटर्थवेट (नाबाद 66) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 29.2 ओवर में दो विकेट खोकर 153 रन बनाए। हालांकि, उसकी इस जीत का सीरीज के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैचें में जीत दर्ज करते हुए 2-0 की बढ़त ले ली थी। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे 22 रनों के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। लॉरेन डाउन 10 रन बनाकर रन आउट हईं। इसके बाद सूजी बेट्स और कप्तान एमी सेटर्थवेट ने मिलकर टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। टीम जीत की ओर बढ़ रही थी कि तभी पूनम यादव ने सूजी बेट्स को 57 रनों के टीम स्कोर पर बोल्ड करते हुए दूसरा झटका दे दिया। उन्होंने 64 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का लगाया। 
इसके बाद कीवी टीम को झटका नहीं लगा। कप्तान एमी सेटर्थवेट ने सोफी डिवाइन के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। एमी सेटर्थवेट ने 66 रनों की नाबाद पारी के लिए 74 गेंदों का सामना किया, जबकि 9 चौके और 1 छक्का लगाया। सोफी 19 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
भारतीय टीम 149 रनों पर ढेर
इससे पहले प्लेयर ऑफ द मैच एना पेटरसन और ली ताहूहू की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यू जीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 44 ओवरों सिर्फ 149 रनों पर ही ढेर कर दिया। पेटरसन ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं ताहूहू ने तीन विकेट झटके। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत के तीन विकेट 39 रनों पर गिरा दिए। स्मृति मंधाना (1), जेमिमा रोड्रिगेज (12) और कप्तान मिताली राज (9) पविलियन लौट गई थीं। 
यहां से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दीप्ति शर्मा (52) और हरमनप्रीत कौर (24) ने टीम को संभाला और स्कोर 87 तक पहुंचाया। यहां हरमनप्रीत आउट हो गईं। उन्हें पेटरसन ने बोल्ड किया। डायलान हेमलता (13) ने दीप्ती का अच्छा साथ दिया और 5वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। यह साझेदारी इससे आगे नहीं जा पाई। 
117 के कुल स्कोर पर हेमलता और फिर तान्या भाटिया (0) पविलियन लौट लीं। दीप्ति भी 127 के कुल स्कोर पर आउट हो गई थीं। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। यहां से कोई भी बल्लेबाज भारत को संभाल नहीं सकी और टीम महज 149 रनों पर सिमट गई। झूलन गोस्वामी 12 रन बनाकर नाबाद लौटीं। 

Share On WhatsApp