खेल-खिलाड़ी

19-Nov-2023 3:27:18 pm
Posted Date

वनडे विश्व कप 2023, फाइनल: भारत की पारी 240 पर सिमटी, स्टार्क की घातक गेंदबाजी

अहमदाबाद। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए।भारत से केएल राहुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 10 ओवर में 55 रन देते हुए 3 विकेट लिए।आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 30 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। युवा बल्लेबाज गिल महज 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।इसके बाद रोहित और कोहली ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की।आक्रामक अंदाज में खेल रहे भारतीय कप्तान 76 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 47 रन बनाए। उनके बाद श्रेयस अय्यर (4) भी जल्द पवेलियन लौट गए।
रोहित ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। वह पॉवरप्ले ओवरों के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।वह अपने वनडे करियर के 56वें अर्धशतक से चूक गए।इस विश्व कप में रोहित 5वीं बार अर्धशतक से चूके। इससे पहले वह बांग्लादेश (48), न्यूजीलैंड (46), दक्षिण अफ्रीका (40) और न्यूजीलैंड (47) के खिलाफ भी अर्धशतक के करीब आउट हुए थे।
रोहित के विकेट के पतन के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला। उन्होंने अपने वनडे करियर का 72वां अर्धशतक लगाया।वह 63 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके लगाए।यह इस विश्व कप में कोहली के बल्ले से निकलने वाली छठी अर्धशतकीय पारी रही।उन्होंने इस संस्करण में 95.62 की औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 765 रन अपने नाम किए।
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी करने आए राहुल ने धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 109 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की।इसके बाद उन्होंने 5वें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 30 रन जोड़े।राहुल ने अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। वह 107 गेंदों में 66 रन की पारी खेलकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 18 रन बनाए।
एडम जैम्पा ने अपने 10 ओवर में 44 रन देते हुए जसप्रीत बुमराह के रूप में इकलौता विकेट लिया।जोश हेजलवुड ने 60 रन देते हुए 2 विकेट लिए।मैक्सवेल ने अपने 6 ओवर में 35 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने 2-2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके।पैट कमिंस ने 34 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

 

Share On WhatsApp