खेल-खिलाड़ी

08-Nov-2023 4:53:24 am
Posted Date

एंजेलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’ पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने, 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली  । श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। यह क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बल्लेबाज को इस तरह आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा।
एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए हैं। वे क्रीज पर बॉल खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन पहनते समय उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया और बॉल खेलने में देरी हो गई।
इस बीच शाकिब ने ‘टाइम-आउट’ की अपील की। मैथ्यूज और बांग्लादेश टीम के साथ बातचीत के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को ‘टाइम आउट’ घोषित कर दिया। एमसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज को आखिरी विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर बॉल खेलने को तैयार होना पड़ता है। ऐसा नहीं होने पर फील्ड अंपायर अपील पर आउट दे सकता है।

 

Share On WhatsApp