कोलकाता: जो होता है अच्छे के लिए होता है... हिंदुस्तान की सबसे प्रचलित कहावत आज बर्थडे बॉय विराट कोहली पर भी फिट बैठ गई। तीन दिन पहले मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैच में विराट कोहली 88 रन पर आउट होते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड शतकों की बराबरी करने से चूक गए थे। मगर आज अपने 35वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक ठोक दिया। इस तरह वह अपने जन्मदिन पर शतक बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। पिछले तीन मैच से सचिन के रिकॉर्ड 49 वनडे इंटरनेशनल शतकों की बराबरी से चूक रहे विराट ने प्रतिष्ठित ईडन गार्डंस पर मौजूद अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे ही दिया। सचिन ने 452 पारियों में यह कमाल किया था जबकि विराट को 49 शतक पूरा करने में सिर्फ 278वीं पारी ही लगी।
ऐसे बराबर किया रिकॉर्ड
अर्धशतक के बाद विराट कोहली धीमी बल्लेबाजी करने लगे। इस बीच श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। अब केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने नए सिरे से भारतीय पारी को संवारने की कोशिश की। सिंगल-डबल में ही डील करने लगे। राहुल के आउट होने के बाद जब दूसरी छोर पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने गियर बदलकर बाउंड्रीज लगानी शुरू की तब विराट भी जोश में आए और रनगति बढ़ाई। इस तरह पारी के 49वें ओवर की तीसरी बॉल पर तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के खिलाफ सिंगल लेते हुए उन्होंने 119 गेंद में टूर्नामेंट का दूसरा और वनडे करियर का 49वां शतक बनाया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी
Share On WhatsApp