खेल-खिलाड़ी

31-Oct-2023 5:35:09 am
Posted Date

अनीश ने रैपिड-फायर पिस्टल में कांस्य और भारत के लिए जीता 12वां पेरिस ओलंपिक कोटा

चांगवोन । अनीश भानवाला ने सोमवार को एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक और पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया, जो शूटिंग टीम का कुल 12वां स्थान है।
अनीश ने छह खिलाडिय़ों के फाइनल के लिए तीसरे स्थान पर क्वालीफाई करने के लिए 588 का स्कोर किया और फिर जापान के रजत पदक विजेता दाई योशियोका के साथ शूट-ऑफ में हारने से पहले 28 का स्कोर किया। ली गुनह्योक ने आठ पांच-शॉट रैपिड-फायर श्रृंखला निर्णायक में 34 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
भारत ने अब तक इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण सहित 30 पदक अपने नाम कर लिए हैं। अनीश का कोटा चांगवोन में भारत द्वारा हासिल किया गया पांचवां कोटा था।

 

Share On WhatsApp