खेल-खिलाड़ी

26-Oct-2023 5:07:44 am
Posted Date

प्राची यादव ने पैरा कैनो में देश को दिलाया गोल्ड, पति मनीष कौरव ने भी जीता पदक

हांगझोउ । चीन में चल रहे एशियाई पैरा खेलों में भारत की प्राची यादव ने कैनो महिला केएल 2 स्पर्घा में स्वर्ण पदक जीता है। एथलीट प्राची यादव ने पैरा कैनो महिला केएल2 स्पर्धा में 54.962 समय के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, प्राची के जीवनसाथी मनीष कौरव ने पुरुषों की पैरा कैनो केएल 3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
प्राची का एशियन पैरा खेल 2022 में यह दूसरा पदक है। इससे पहले प्राची यादव ने पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता था।
इसके अलावा भारत की सिमरन वत्स ने इस मल्टी इवेंट टूर्नामेंट में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। सिमरन ने महिलाओं की 100 मीटर टी12 स्पर्धा में 12.68 के प्रभावशाली समय के साथ रजत पदक हासिल किया। दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर-टी20 में 56.69 के शानदार समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दीप्ति जीवनजी ने नया एशियाई पैरा रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड भी स्थापित किया।

 

Share On WhatsApp