न्यूकासल (इंग्लैंड) ,30 जनवरी । मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्लब को प्रीमियर लीग के मैच में न्यूकासल युनाइटेड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में मिली हार से सिटी की प्रीमियर लीग खिताब जीतने की उम्मीदें खत्म होतीं नजर आ रही हैं।
इस हार से लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज सिटी और पहले स्थान पर काबिज लिवरपूल के बीच 4 अंकों का अंतर हो गया है। लिवरपूल के 60 अंक हैं, वहीं सिटी क्लब के 56 अंक हैं।
सैंट जेम्स पार्क स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए मैच की सिटी ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख सका। पहले ही मिनट में सर्गियों एग्वेरो ने गोल करते हुए टीम का खाता खोला।
एग्वेरो के गोल से मिली बढ़त को सिटी ने पहले हाफ के समापन तक बनाए रखा। दूसरे हाफ में न्यूकासल ने मैच में शानदार वापसी की और सिटी के डिफेंस को बेजान कर दिया।
न्यूकासल ने 66वें मिनट में पहले सेलोमोन रेंडन की ओर से किए गए गोल से सिटी के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर किया। इसके बाद 80वें मिनट में मैट रिची के गोल से इस मैच में 2-1 से जीत हासिल की।
साल 2005 के बाद से पहली बार न्यूकासल ने प्रीमियर लीग में खेले गए किसी मुकाबले में सिटी के खिलाफ जीत हासिल की है। 2005 के बाद से दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जा चुके थे लेकिन किसी भी मैच में न्यूकासल को जीत नहीं मिली थी।