खेल-खिलाड़ी

30-Jan-2019 11:57:22 am
Posted Date

आईएसएल-5 : अपने घर में नार्थईस्ट से भिड़ेगी बेंगलुरू

बेंगलुरू ,30 जनवरी । हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज मेजबान बेंगलुरू एफसी कांतिरावा स्टेडियम में नार्थईस्ट युनाइटेड के साथ मैदान पर उतरेगी। बेंगलुरू इस मैच में बीते मैच में सीजन की पहली हार झेलने के बाद आ रही है। 
मुम्बई सिटी एफसी ने 1-0 की जीत के साथ न सिर्फ बेंगलुरू का विजय रथ रोका था बल्कि उसे नम्बर-1 की कुर्सी से हटा भी दिया था। अभी बेंगलुरू की टीम दूसरे क्रम पर है। दोनों टीमों के 27-27 अंक हैं लेकिन गोल करने के मामले में मुम्बई की टीम बेंगलुरू से आगे है। बेंगलुरू की टीम ने अगर हाईलैंर्ड्स को हरा दिया तो वह एक बार फिर से तालिका में टॉप पर आ जाएगी।
नार्थईस्ट युनाइटेड 13 मैचों से 23 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह भी प्लेऑफ की दौड़ में है लेकिन उसे आगे कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना है। लीग टॉपर्स से यह टीम चार अंक पीछे है। गोवा और जमशेदपुर एफसी टीमें प्लेऑफ के लिए उससे कड़ी प्रतिस्पर्धा करती नजर आ रही हैं। ये टीमें क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
नाथईस्ट के कोच एल्को स्काटोरी हर हाल में बेंगलुरू को हराना चाहते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि अपने अगले मैच से पहले उनकी टीम गोवा और जमशेदपुर से अंकों के मामले में अच्छी-खासी बढ़त बना ले। नार्थईस्ट ने अपने अंतिम मैच में चेन्नइयन एफसी को मात दी थी। इस मैच में उसके स्टार स्ट्राइकर बार्थोमोलेव ओग्बेचे ने गोल किया था। यह नाइजीरियाई खिलाड़ी 10 गोल के साथ फरान कोरोमिनास के साथ गोल्डन बूट की रेस में है। 
बेंगलुरू ने कुआडार्ट के मागदर्शन में पजेशन फुटबाल खेली है, लेकिन स्काटोरी की नार्थईस्ट मिडफील्ड में उन्हें चुनौती पेश करेगी। हाइलैंर्ड्स ने इस सीजन में सबसे ज्यादा पास दिए हैं। उनसे ज्यादा क्लीनशीट सिर्फ मुंबई ने हासिल की हैं। आईएसएल का लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में नार्थईस्ट बेंगलुरू के खिलाफ चुनौती देने को तैयार है। लेकिन उन्हें इस बात से सावधान रहना होगा कि बेंगलुरू हार के बाद वापसी कर रही है। 

Share On WhatsApp