Posted Date
नयी दिल्ली। भारत हांगझोउ में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों में 446 सदस्यीय दल भेजेगा जिनमें 303 खिलाड़ी हैं ।
खेल मंत्रालय ने 17 खेलों में 303 खिलाडिय़ों ( 191 पुरूष और 112 महिला ) को मंजूरी दी । इनके अलावा 143 कोच, अधिकारी और सहयोगी स्टाफ भी जायेंगे ।
इनमें से 123 खिलाड़ी एथलेटिक्स के ही हैं । यह एशियाई पैरा खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल है ।
पिछली बार जकार्ता में 190 खिलाडिय़ों ने 13 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करके 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते थे ।
Share On WhatsApp