Posted Date
नई दिल्ली । 19वें एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भारत की मेडल टैली का खाता तीरंदाजी में खुला। वुमेंस कंपाउंड टीम में शामिल ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। भारत का यह तीरंदाजी में दूसरा गोल्ड मेडल है।
इसके बाद स्क्वॉश मिक्स डबल्स इवेंट में दीपिका पल्लीकल और हिरंदर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा। वहीं बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में कदम रख अपना पदक पक्का किया। भारत के नाम 20 गोल्ड समेत 82 मेडल हो गए हैं।
Share On WhatsApp