खेल-खिलाड़ी

05-Oct-2023 3:58:00 am
Posted Date

एशियाई खेल: कंपाउंड मिश्रित टीम तीरंदाजी के फाइनल में भारत, पदक पक्का

हांगझोऊ।भारत ने बुधवार को यहां सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को हराकर 19वें एशियाई खेलों में कंपाउंड मिश्रित टीम तीरंदाजी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबले में ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देओताले की भारतीय टीम ने कजाकिस्तान की एडेल ज़ेक्सेनबिनोवा और एंड्रे ट्युट्युन की जोड़ी को 159-154 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
मिश्रित टीम प्रतियोगिता में, पुरुष और महिला तीरंदाज प्रत्येक राउंड में बारी-बारी से लक्ष्य पर दो-दो तीर चलाते हैं और ऐसे चार राउंड के अंत में सबसे अधिक अंक वाली टीम (प्रत्येक टीम द्वारा कुल 16 तीर चलाए गए) विजेता बनती है।
पहले दौर (जिसे तीरंदाजी में एंड कहा जाता है) की समाप्ति पर भारतीय टीम एक अंक से पीछे थी और स्कोर 39-40 था।
हालाँकि, पूरे 40 अंक स्कोर कर ज्योति और ओजस ने अगले दौर में बढ़त बना ली। दूसरे दौर का स्कोर भारत के पक्ष में 40-38 रहा।
तीसरे दौर के अंत तक भारत ने अपनी बढ़त और मजबूत करते हुये स्कोर 119-116 कर दिया।
भारतीयों ने चौथे और अंतिम एंड में 40-38 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल 159-154 से जीता और पदक पक्का कर लिया।
फाइनल में भारत का मुकाबला कोरिया गणराज्य से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 158-153 से हराया।

 

Share On WhatsApp