खेल-खिलाड़ी

29-Sep-2023 4:52:39 am
Posted Date

एशियाई खेल बैडमिंटन: भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में

हांगझोउ। भारतीय महिला बैंडमिंटन टीम ने बुधवार को यहां मंगोलिया को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर एशियई खेलों की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने पहले एकल मुकाबले में मयागमार्तसेरेन गनबातर को 21-3 21-3 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
दूसरे एकल में अश्मिता चालिहा ने भी एकतरफा मुकाबले में खेरलेन दरखानबातर को 21-2 21-3 से शिकस्त दी।
अनुपमा उपाध्याय ने भी तीसरे एकल में बेहद आसानी से खुलानगू बातर को 21-0 21-2 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
भारत क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से भिड़ेगा।
थाईलैंड की टीम में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग हैं जिससे क्वार्टर फाइनल में भारत की राह आसान नहीं होगी।
सिंधू ने मुकाबले के बाद कहा, यह काफी अच्छी शुरुआत रही। आसान मुकाबला। यहां आने को लेकर मैं बेहद रोमांचित थी और अंतत: प्रतियोगिता शुरू हो गई। समय है कि हम अपनी तैयारी जारी रखें।
उन्होंने कहा, टीम स्पर्धा नॉकआउट है इसलिए 3-0 से जीतकर हम अगले दौर में हैं और थाईलैंड से खेलेंगे। इस बार हमारी महिला टीम मजबूत है और महत्वपूर्ण है कि हम इसका फायदा उठाए। हमारे पास अच्छी युगल जोडिय़ां भी हैं।

 

Share On WhatsApp