खेल-खिलाड़ी

27-Sep-2023 3:17:42 am
Posted Date

तलवारबाजी में क्वार्टर फाइनल की हार के साथ भवानी देवी का सफर खत्म

हांगझोऊ । भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी का एशियाई खेलों में अजेय क्रम मंगलवार को महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन के खिलाफ हार के साथ समाप्त हो गया।
भारतीय तलवारबाज मौजूदा एशियाई रजत पदक विजेता दुनिया की 11वें नंबर के खिलाड़ी शाओ याकी से 7-15 से हार गईं।
भवानी देवी ने छह मैचों की जीत के दम पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
भवानी देवी ने अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर की जूलियट जी मिन हेंग के खिलाफ 5-2 से जीत हासिल करके की। इसके बाद उन्होंने सऊदी अरब की अलहस्ना अलहम्मद के खिलाफ 5-1 के स्कोर से जीत हासिल की।
फिर, भारत की एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भवानी देवी ने कजाकिस्तान की करीना दोस्पायोफ के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल की।
अपने पिछले दो पूल मैचों में उन्होंने उज्बेकिस्तान की ज़ैनब डेइबेकोवा और बांग्लादेश की रोकसाना खातून को 5-1 के स्कोर से आसानी से हराया।
क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी से हारने से पहले 30 वर्षीय भारतीय ने 16वें राउंड में फोकेव टोनखाव को 15-9 से हराया।

 

Share On WhatsApp