खेल-खिलाड़ी

26-Aug-2023 4:21:49 pm
Posted Date

बाकू शूटिंग वर्ल्ड्स में भारत ने छह स्वर्ण पदकों के साथ किया समापन

नई दिल्ली । भारत ने अपने बाकू विश्व चैंपियनशिप अभियान का समापन छठे स्वर्ण और तीन और कांस्य पदकों के साथ किया, जिससे उसकी संख्या छह स्वर्ण और आठ कांस्य पदकों तक पहुंच गई, और वह वर्तमान में पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
तियाना, साक्षी सूर्यवंशी और किरणदीप कौर ने मिलकर महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में टीम स्वर्ण जीता, जबकि तियाना ने इस स्पर्धा में व्यक्तिगत कांस्य भी जीता।
तियाना ने व्यक्तिगत कांस्य पदक के लिए 533 का स्कोर किया, जबकि साक्षी सूर्यवंशी ने 531 का स्कोर करके महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया। किरणदीप कौर 509 के साथ 11वें स्थान पर रहीं। हालांकि, तीनों ने कुल 1573 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि चीन 1567 और मंगोलिया 1566 के साथ समाप्त हुआ।
भारत ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी दो कांस्य पदक जीते, जब रविंदर सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 556 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया और फिर कमलजीत (11वें के लिए 547) और विक्रम शिंदे (18वें के लिए 543) के साथ मिलकर टीम कांस्य भी जीता। उनकी कुल संख्या 1646 थी।
विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम ओलंपिक आयोजन में, पृथ्वीराज टोंडिमान और मनीषा कीर की भारतीय जोड़ी ने 133 का स्कोर बनाकर 22वें स्थान पर रही, जबकि किनान चेनाई और प्रीति रजक ने भी समान स्कोर बनाया, लेकिन अंतिम गणना में 24वें स्थान पर रहीं।
बाकू में ओलंपिक स्पर्धाओं में, भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते, जबकि सात फाइनलिस्ट रहे और चार पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किए। अगले महीने होने वाले एशियाई खेल भारतीय निशानेबाजी टीम का अगला बड़ा आयोजन होंगे।

 

Share On WhatsApp