खेल-खिलाड़ी

26-Aug-2023 5:06:14 am
Posted Date

शतरंज विश्व कप : फाइनल में हारे प्रगनानंदा, कार्लसन ने जीता टाईब्रेकर

चेन्नई । 18 वर्षीय भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा बाकू में आयोजित फिडे विश्व कप के फाइनल के टाई-ब्रेकर गेम में पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से हार गए।
भारत के युवा चेस खिलाड़ी आर प्रगनानंदा का फिडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है। खेले गए टाईब्रेकर में उन्हें 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने एक ड्रॉ और एक जीत से हराया। टाईब्रेकर का पहला रैपिड गेम नार्वे के खिलाड़ी ने 47 मूव के बाद जीता था। दूसरा गेम ड्रॉ रहा और कार्लसन विजेता बन गए।
टूर्नामेंट में पहले ही विश्व नंबर 2 और विश्व नंबर 3 को हरा चुके थे। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने ट्वीट कर कहा -प्रग्गनानंद 2023 विश्व कप के उपविजेता हैं। प्रभावशाली टूर्नामेंट के लिए 18 वर्षीय भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बधाई। फाइनल में पहुंचने के रास्ते में प्रगनानंद ने विश्व के प्त2 हिकारू नाकामुरा और प्त3 फैबियानो कारूआना को हराया। रजत पदक जीतकर प्रग्गनानंद ने कैंडिडेट्स के लिए टिकट भी हासिल कर लिया है।

 

Share On WhatsApp