खेल-खिलाड़ी

18-Aug-2023 3:25:23 am
Posted Date

शूटिंग विश्व चैंपियनशिप: भारत ने बाकू में पुरुष एयर पिस्टल टीम में कांस्य पदक के साथ शुरुआत की

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाजों ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप (सभी स्पर्धाओं) में अपने अभियान की शुरुआत पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में कांस्य पदक के साथ की।
शिव नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने संयुक्त रूप से 1734 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक विजेता चीन (1749) और रजत विजेता जर्मनी (1743) को पीछे छोड़ दिया। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि चीन ने उस दिन एयर पिस्टल व्यक्तिगत दोनों स्वर्ण पदक जीते और वर्तमान में चार स्वर्ण पदकों के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर है।
व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में, शिव सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिनिशर थे, जिन्होंने क्वालीफिकेशन में 579 अंक हासिल कर 17वां स्थान हासिल किया। वह तीन अंकों से फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। सरबजोत 578 के साथ एक स्थान पीछे थे जबकि अर्जुन चीमा 577 के क्वालीफाइंग राउंड स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रहे।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में, ईशा सिंह 572 का स्कोर करके 32वें स्थान पर रहीं और चार अंकों से क्वालीफिकेशन से चूक गईं। पलक 570 के स्कोर के साथ 40वें स्थान पर रहीं जबकि दिव्या टी.एस. 566 के स्कोर के साथ, कुल मिलाकर 66वें स्थान पर रहे।
पुरुषों और महिलाओं की स्कीट शूटिंग योग्यताएं भी उसी दिन शुरू हुईं।
शुक्रवार को ये दोनों फाइनल होने हैं, लेकिन शुक्रवार का पहला फाइनल 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम का होगा।

 

Share On WhatsApp