खेल-खिलाड़ी

22-Jan-2019 9:27:02 am
Posted Date

आइसीसी ने चुनी टीम ऑफ द इयर, विराट कोहली बने वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों के कप्तान

नई दिल्ली,22 जनवरी । आइसीसी ने साल 2018 की वनडे टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी दोनों टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना है। विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है। 
11 खिलाडिय़ों की इस टीम में चार खिलाड़ी भारत के हैं तो चार ही इंग्लैंड के भी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम से भी एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स को आइसीसी की 2018 की वनडे टीम में चुना गया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को भी चुना गया है। आईसीसी ने अपनी इस टीम को बैटिंग क्रम के अनुसार घोषित किया है। 
न्यू जीलैंड के टॉम लैथम के साथ श्री लंका के दिमुथ करुणारत्ने को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप मौका मिला है। न्यू जीलैंड के केन विलियमसन को नंबर 3 पर और कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर चुना गया है। विराट भारत के लिए भी टेस्ट टीम में नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं। 5 नंबर पर न्यू जीलैंड के हेनरी निकोल्स, 6 नंबर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, नंबर 7 पर जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज), 8 पर कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), 9 नंबर पर नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 10 नंबर पर जसप्रीत बुमराह (भारत) और 11वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) को मौका मिला है।

Share On WhatsApp