खेल-खिलाड़ी

22-Jan-2019 9:26:24 am
Posted Date

ऑस्ट्रेलियन ओपन : हार के बाद खिलाड़ी ने खोया आपा, रैकेट का किया ये हाल

मेलबर्न ,22 जनवरी । खेल के मैदान में हार के बाद कई बार खिलाड़ी गुस्से में आपा भी खो देते हैं। इसका ताजा उदाहरण आज आस्ट्रेलियन ओपन में देखने को मिला। जर्मनी के टेनिस प्लेयर अलेक्जेंडर ज्वेरेव साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिलोस राओनिक के खिलाफ हार से सोमवार को बाहर हो गए। चौथी सीड ज्वेरेव को मेलबर्न में खेले गए चौथे राउंड के मुकाबले में राओनिक ने 6-1, 6-1, 7-6 से हरा दिया। युवा खिलाड़ी ज्वेरेव मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने जोर से अपना रैकेट कई बार पटका जिससे वह टूट गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ज्वेरेव अपना रैकेट पटकने के लिए 8 बार मारते हैं। यह देखकर वहां मौजूद बॉल किड भी एक बार घबरा जाते हैं। उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसके बाद ज्वेरेव को चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने चेतावनी भी दी।  
उधर, ग्रैंड स्लैम में वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाका जोकोविक ने हार्ड कोर्ट पर अपने जलवे को एक बार दिखाते हुए सोमवार को रूस के डेनिले मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में मात दे आस्ट्रेलियन ओपन के चर्टर फाइनल में जगह बना ली है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर के मैच में जोकोविक ने रूसी खिलाड़ी को 6-4, 6-7 (5-7), 6-2, 6-3 से मात दी। 
अपने सातवें आस्ट्रेलियन ओपन खिताब तक पहुंचने से पहले जोकोविक को अंतिम-8 में जापान के केई निशिकोरी की बाधा को पार करना होगा। निशिकोरी ने चौथे दौर के एक और मैच में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को 6-7(8-10), 4-6, 7-6 (7-4), 6-4, 7-6 (10-18) से मात देते हुए अंतिम-8 में कदम रखा। जोकोविक ने 2016 में आखिरी बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 2017 में वह दूसरे तो 2018 में वह चौथे दौर से ही बाहर हो गए थे। 

Share On WhatsApp