नई दिल्ली ,21 जनवरी । भारतीय टीम के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा जबरदस्त रहा। इस बार टीम इंडिया ने यहां टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम की,जबकि दौरे की शुरुआत में खेली गाई टी20 सीरीजी को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। भारतीय टीम के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया पूर्व क्रिकेटर भी हैरान हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोन्स भी टीम इंडिया के खेल की तारीफ की है। जोन्स ने अपने कॉलम में भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए एक लेख लिखा है। इस लेख में डीन जोन्स धोनी के लय में लौटने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी के लिए बढ़े सिलेक्शन के सिर दर्द पर भी अपनी राय रखी है।
जोन्स ने अपने इस लेख में लिखा- पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया को भले जीत नहीं मिल पाई हो, लेकिन इससे पहले ऐडिलेड और बाद में मेलबर्न और सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन परफॉर्मेंस कर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इतिहास रच दिया। इस टेस्ट सीरीज में भारत के सभी खिलाडिय़ों ने कुछ न कुछ अच्छा योगदान दिया। टेस्ट के बाद उन्होंने वनडे सीरीज भी अपने नाम की और अब टीम इंडिया न्यू जीलैंड दौरे पर है।
जहां एक तरफ चहल ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार मौका मिलने पर ही एक मैच में 6 विकेट लेकर कमाल दिखाया, तो वहीं कुलदीप यादव भी वनडे सीरीज में अपना प्रभाव छोडऩे में सफल रहे। शमी ने भी अपनी मेहनत से खुद को प्रूव किया और लंबे समय बाद वनडे सीरीज में इस तरह की वापसी की। टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप मिशन की तैयारियों में व्यस्त है और वह वर्ल्ड कप से पहले सही ट्रैक पर जाती दिख रही है।
अब टीम इंडिया के वर्ल्ड कप मिशन की बात करें, तो धोनी ने विराट के सामने टीम चयन की समस्याएं कुछ हद तक बढ़ा दी हैं। धोनी जो ऑस्ट्रेलिया में टी20आई सीरीज के दौरान टीम के साथ नहीं थे, तो यही माना जा रहा था कि टीम मैनेजमेंट धोनी की जगह ऋषभ पंत को एक विकल्प के रूप में देख रहा है। लेकिन माही ने वनडे सीरीज में तीन अर्द्धशतकीय पारियां खेलकर जबरदस्त वापसी की है। धोनी ने इसका जवाब अपने बल्ले से दे दिया है। अब वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने में सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की माथापच्ची बढ़ गई हैं क्योंकि ऋषभ पंत भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट के बाद लिमिटेड ओवर्स में भी खुद को साबित किया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या टीम मैनेजमेंट अब उन्हें सिर्फ बतौर बैट्समैन के रूप में टीम में शामिल करेगी?
इस समय भारत के सामने वही परिस्थिति है जो 80 के दशक में वेस्ट इंडीज के सामने थी। अभी भारत को वर्ल्ड कप से पहले 10 वनडे खेलने हैं। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप की टीम में धोनी का नाम फाइनल है लेकिन अभी पिक्चर बदल भी सकती है। धोनी एक बेहतरीन विकेट कीपर भी हैं साथ ही वह कप्तान कोहली की भी मदद करते हैं। टीम में उनकी मार्गर्शक की भी अच्छी भूमिका है। अब धोनी लय में भी हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत भी मजबूती से टीम में अपना दावा ठोक रहे हैं।