नई दिल्ली,21 जनवरी । साल 2018 में महेंद्र धोनी के बल्ले की धाक भले ही उनकी साख के मुताबिक नहीं रही। लेकिन इस साल की शुरुआत से ही धोनी ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलकर महेंद्र सिंह धोनी ने यहां न सिर्फ फिफ्टी की हैटट्रिक जमाई बल्कि टीम इंडिया के लिए दो मैच विनिंग इनिंग खेल वह मैन ऑफ द सीरीज भी बने। अब बुधवार से धोनी न्यू जीलैंड के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। यहां टीम इंडिया 5 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।
न्यू जीलैंड में अब धोनी वनडे सीरीज में खेलने उतरेंगे, तो उनकी निगाहें सचिन तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोडऩे पर भी होंगी। न्यू जीलैंड में धोनी ने अब तक 10 वनडे खेलकर 456 रन बनाए हैं और वह वनडे क्रिकेट में यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। अगर धोनी ने इस सीरीज में 197 रन बनाए लिए तो वह सचिन तेंडुलकर को पछाडक़र पहले स्थान पर होंगे।
सचिन तेंडुलकर ने यहां 18 मैच खेलकर भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 652 रन बनाएं हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का नाम है, जिन्होंने कीवीलैंड में 12 मैच खेलकर 598 रन अपने नाम किए हैं। अब धोनी रंग में लौट चुके हैं और ऐसे में उनके फैन्स को धोनी से यह पूरी उम्मीद है कि वह न्यू जीलैंड में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर काबिज होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले जानकार धोनी की फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे और वह इस 37 वर्षीय बल्लेबाज को वर्ल्ड कप के लिए सही विकल्प नहीं मान रहे थे। लेकिन धोनी ने बल्ले से रन बरसाकर एक बार फिर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।