Posted Date
मेलबर्न ,14 जनवारी । स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन का आगाज जीत के साथ करते हुए सोमवार को पहले दौर में जीत हासिल की है। वहीं बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।
नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को मात दी। स्पेनिश दिग्गज ने यह मुकाबला 6-4, 6-3, 7-5 से अपने नाम किया। नडाल को यह मैच जीतने में दो घंटे 15 मिनट का समय लगा। नडाल ने इस मैच मे सिर्फ दो डबल फॉल्ट लगाए जबकि डकवर्थ ने 11 डबल फॉल्ट लगाए। नडाल के हिस्से 38 विनर्स रहे। वहीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने विपक्षी से दो ज्यादा विनर्स लगाए। अगले दौर में उनका सामना जर्मनी के ज्यां लेनार्ड स्ट्राफ और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। वहीं दिमित्रोव ने सर्बिया के जैंको टिपसारेविक को पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-3, 6-1, 6-4 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में दिमित्रोव के सामने उरुग्वे के पाब्लो कुएवास होंगे जिन्होंने सर्बिया के ही डुसान लाजोविक को सीधे सेटों में 6-4 7-5, 6-1 से हराया।
Share On WhatsApp