Posted Date
नई दिल्ली ,10 जनवारी । ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होने के बाद टीम इंडिया न्यू जीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज के लिए रवाना होगी। न्यू जीलैंड में 5 वनडे और 3 टी20 आई मैचों के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया 2 टी20 मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। गुरुवार को दोनों क्रिकेट बोर्ड ने इस कार्यक्रम की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया का यह भारत दौरा 24 फरवरी को टी20 आई मैच की सीरीज से शुरू होगा, जो 13 मार्च को खत्म होगा। सीरीज के दोनों टी20 आई मैच शाम 7 बजे और पांचों डे-नाइट वनडे मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 24 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत बेंगलुरु से करेगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 आई मैच विशाखापत्तनम में 27 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।
वनडे सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद में होगा, जबकि 5वां और अंतिम वनडे मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी इंटरनैशनल सीरीज होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी करीब दो महीने तक चलने वाली घरेलू टी20 लीग आईपीएल में हिस्सा लेंगे और फिर टीम अपने वर्ल्ड कप मिशन के लिए इंग्लैंड कूच करेगी।
Share On WhatsApp