खेल-खिलाड़ी

10-Jan-2019 11:38:01 am
Posted Date

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की रंगारंग शुरुआत, फडणवीस और राठौड़ ने की शिरकत

पुणे ,10 जनवारी । खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) 2019 की बुधवार को यहां रंगारंग शुरुआत हुई। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और प्रौद्योगिकी राजधानी ने ‘सुस्वागतम’ संदेश के साथ इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों और अधिकारियों का स्वागत किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उद्घाटन से पहले इन खेलों की वर्चुअल मशाल ग्रहण की।
इसके बाद खिलाडिय़ों को खेल भावना की शपथ दिलाने के साथ शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में केआईवाईजी-2019 के विधिवत शुरुआत की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडिय़ों के लिए प्रेरक संदेश भेजा, जिसमें खेल की थीम ‘5 मिनट और’ पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आज के दौर में सभी को खेलों को दिल से अपनाना होगा और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर देना होगा।
उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इसमें राज्य के वीर सपूत शिवाजी महाराज के बारे में बताया गया, जिनकी विशाल प्रतिमा बालेवाड़ी कॉम्पलेक्स के मध्य में स्थित है।
भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक नीलम कपूर और नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में कई खेल हस्तियों और कोच ने हिस्सा लिया जिनमें दो बार ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर सुशील कुमार, ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी गुरबख्श सिंह और अजीत पाल सिंह प्रमुख रहे।
इसके अलावा बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद, निशानेबाज गगन नारंग, ऐथलीट श्रीराम सिंह और शाइनी विल्सन, जिम्नैस्ट दीपा करमाकर और आशीष कुमार तथा महिला फुटबॉलर बेम बेम देवी ने भी इस समारोह में शिरकत की।
इस 12 दिवसीय खेल महोत्सव में 6000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में कुल 18 खेलों में खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाएंगे। इन खेलों में ऐथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती आदि शामिल हैं।

Share On WhatsApp