खेल-खिलाड़ी

07-Jan-2019 10:51:35 am
Posted Date

सीरीज जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली

0-बीच मैदान में अनुष्का को लगाया गले
नई दिल्ली ,07 जनवारी । भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत ऐतिहासिक जीत के साथ की है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने 71 साल बाद आस्ट्रेलिया को उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में पहली बार हराकर अपने प्रशंसकों को नए साल पर ऐतिहासिक जीत का तोहफा दिया है। 
बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया और भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार मेजबान टीम को उसी के घर में शिकस्त देकर जीत का डंका बजाया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैदान पर नजर आईं। टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच गईं। विराट और अनुष्का ने एक दूसरे एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। सीरीज जीतने के बाद विराट भावुक हो गए और मैदान पर वाइफ अनुष्का शर्मा को गले लगा लिया। 
सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा- सबसे पहले कहना चाहता हूं कि इस टीम का हिस्सा बनने पर सबसे ज्यादा गर्व है। हमारी टीम में बदलाव की प्रक्रिया इसी मैदान से शुरू हुई। मैंने कप्तानी संभाली और चार साल के बाद यहां जीत दर्ज की। इस टीम का नेतृत्व करने पर सिर्फ एक ही शब्द कहूंगा- गर्व। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि इस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। हमारी टीम के लडक़ों ने कप्तान का काम आसान किया। कोहली ने साथ ही कहा कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है और स्वीकार किया कि वह इस सीरीज जीत से काफी भावुक हैं। कोहली ने कहा, अब तक यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह सभी उपलब्धियों में सबसे ऊपर है। जब हमने 2011 विश्व कप जीता तब मैं टीम का सबसे युवा खिलाड़ी था। अपने टीम साथियों को भावुक देखा, लेकिन तब मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ। मैं ऑस्ट्रेलिया तीन बार आया, यहां की जीत का मतलब कुछ अलग है। सीरीज जीत से हमे अलग पहचान मिली है। हमने जो उपलब्धि हासिल की है, उस पर मुझे गर्व है।कप्तान कोहली ने चेतेश्वर पुजारा और युवा मयंक अग्रवाल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने टीम के रूप में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात की। हम अपने बेसिक्स पर ध्यान देना चाहते थे। पुजारा के बारे में विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन किया। यह गेंदबाज वेस्टइंडीज के महान गेंदबाजों के रिकॉर्ड तोडऩे के हकदार हैं। कोहली ने आगे कहा, यह हमारे लिए आगे बढऩे की सीढ़ी है। 

Share On WhatsApp