Posted Date
गेटाफे ,07 जनवारी । लुइस सुआरेज और लियोनेल मेसी की ओर से शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने गेटाफे को स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में 2-1 से हराया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ बार्सिलोना ने लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड से पांच अंकों की दूरी बना ली है और शीर्ष पर अपना दबदबा कायम रखा है।
मेसी ने 20वें मिनट में बार्सिलोना के लिए गोल कर उसका खाता खोला। यह अर्जेटीना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेसी का स्पेनिश लीग में 339वां गोल था। सुआरेज ने इसके बाद 39वें मिनट में गोल करते हुए बार्सिलोना को 2-0 की बढ़त दे दी। इस बढ़त को बनाए रखते हुए टीम ने पहले हाफ का समापन भी किया। दूसरे हाफ में गेटाफे को उसकी मेहनत का फल मिला। 43वें मिनट में जेमी माटा ने गोल कर टीम का खाता खोला उसका स्कोर 1-2 किया। गेटाफे के पास इस स्कोर को बराबर करने का मौका था लेकिन जॉर्ज मोलिना गोल करने के अवसर से चूक गए और इस कारण टीम स्कोर को बराबर नहीं कर पाई और ऐसे में अंत में बार्सिलोना ने 2-1 से जीत हासिल की।
Share On WhatsApp