खेल-खिलाड़ी

06-Jan-2019 10:36:40 am
Posted Date

64 साल में यह कारनामा करने वाले चाइनामैन बोलर बने कुलदीप यादव

सिडनी ,06 जनवारी । कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की। इस चाइनामैन बोलर ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लिए। रविवार को सिडनी में उन्होंने जोश हेजलवुड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।
कुलदीप ने 99 रन देकर पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 300 रनों पर समेट दिया। भारत ने अपनी पहली पारी के आधार पर 322 की रनों की बढ़त हासिल की और ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया। इससे पहले की कुलदीप मैच के चौथे दिन कंगारू टीम की दूसरी पारी में उसे कुछ और झटके देते कि बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। खराब रोशनी और फिर बारिश के चलते कंगारू टीम की दूसरी पारी में 4 ओवर का ही खेल हो सका और कंगारू टीम 6 रन पर बिना किसी नुकसान के लौटी।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अगर कुलदीप के प्रदर्शन की बात करें, तो इस चाइनामैन बोलर के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में पारी में पांच विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बीते 64 साल में यह पहला मौका है, जब मेहमान टीम के किसी बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में पांच विकेट लिए हों। इससे पहले इंग्लैंड के जॉनी वार्डले ने 1955 में सिडनी में 79 रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह मैच ड्रॉ रहा था। 24 साल के कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं। 
कुलदीप ने शनिवार को उस्मान ख्वाजा के रूप में अपना पहला विकेट लिया था। उसके बाद उन्होंने ट्रैविस हेड और टिम पेन को उसी दिन आउट किया। रविवार को चौथे दिन उन्होंने पहले नाथन लायन और फिर जोश हेजलवुड को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। ये दोनों बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू हुए।

Share On WhatsApp