Posted Date
नारायणपुर, 29 दिसंबर । रन फ ॉर माड़ मैराथन दौड़ के संबंध में कलेक्टर पीएस. एल्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने आमंत्रण पत्र से लेकर धावकों के रूकने और खाने-पीने सहित अन्य बातों को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है, वे उसे समय-सीमा में पूरा करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने हॉफ मैराथन की अब तक की कई तैयारियों की जानकारी दी। सोनी ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड ,ओडिशा, पंजाब, और तेलंगाना से रन फ ॉर माड़ मैराथन के लिए शुक्रवार 28 तक 522 धावकों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों की तरह नारायणपुर जिले में माड़ महोत्सव की शुरूआत हुई है, यह अच्छी बात है। 11 जनवरी से प्रारंभ हो रहे इस महोत्सव को पूरे गरिमामयी तरीके से मनाया जाए, ताकि जिले में एक बेहतर, और अच्छे वातावरण का निर्माण हो और अबूझमाड़ को देश-दुनिया के लोग बूझने और जानने लगें।
Share On WhatsApp