खेल-खिलाड़ी

25-Dec-2018 12:10:40 pm
Posted Date

टेटे: मानव की मौजूदगी से पीएसपीबी खिताब की दावेदार

सोनीपत ,25 दिसंबर । मानव ठक्कर के रहते उनकी टीम पीएसपीबी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 80वें जूनियर एंड यूथ नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
मानव की मौजूदगी ही पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रोमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को प्रबल दावेदार नहीं बनाती है। उसके पास जीत चंद्रा, पार्थ विरमानी, सिद्देश पांडे जैसे खिलाड़ी भी है। मानव ने बीते सीजन में जूनियर और यूथ वर्ग दोनों में टीम को खिताब दिलाने में मदद की थी। इस साल हालांकि वह सिर्फ यूथ वर्ग में ही खेल सकेंगे। इससे बेशक पीएसपीबी के जूनियर खिताब के जीतने के अभियान को बड़ा झटका लगेगा। जूनियर में टीम के पास अनुक्राम जैन, समीर पांडे, सत्यमगिरी गुप्ता और आदित्य जैन जैसे खिलाड़ी हैं। पीएसपीबी की यूथ गल्र्स टीम को अर्चना गिरिश कामथ की कमी अखरेगी क्योंकि चोट के कारण उन्होंने आखिरी पलों में अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी अनुपस्थिति में टीम की जिम्मेदारी प्राप्ति सेन, यशिनी शिवशंकर और सृष्टी हालाएंगाडी के जिम्मे होगी। अर्चना ने बीते साल दोनों वर्गो में एकल खिताब जीता था और पीएसपीबी को टीम स्पर्धा जिताने में भी मदद की थी। पीएसपीबी गल्र्स को हालांकि पश्चिम बंगाल की सुरभी पटवारी, पोयमोंटी बैश्य और कोशनी नाथ से अच्छी चुनौती मिलेगी। 

 

Share On WhatsApp