खेल-खिलाड़ी

21-Dec-2018 1:53:20 pm
Posted Date

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा का खिताब जीता छत्तीसगढ़ ने

जगदलपुर, 21 दिसंबर। जिले में पिछले 4 दिनों से चल रही 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो अंडर 17 बालक चैंपियनशिप का खिताब छग की टीम ने जीता।  फायनल मुकाबला छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 15 अंक अर्जित किये। वहीं कर्नाटक की टीम 8 अंक ही प्राप्त कर पाई । छत्तीसगढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में 7 अंकों से विजयी रही। विजेता का खिताब अपने नाम किया। 
इस अवसर पर कलेक्टर गोपेश्वर वर्मा ने छत्तीसगढ़ की खो-खो टीम के बच्चों ओर टीम के अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के टीम के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की। छत्तीसगढ खो-खो टीम के जनरल मैनेजर अनवर खान ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय खिलाडिय़ों की मेहनत और लगन को दिया। फाइनल मैच देखने के लिए अफसरों के अलावा सुबह से ही मैदान में खेल प्रेमियों की खूब भीड़ रही। इस दौरान खेल प्रेमियों में खेल के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी अपनी-अपनी पसंद की टीमों का उत्साहवर्धन करने मैदान पर पहुंच गये थे। कार्यक्रम के अंत में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो प्रतियोगिता की टीमें जो फायनल में प्रवेश नहीं कर पाई उनके खिलाडिय़ों स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया गया। 
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्रीड़ा परिसर स्थित ऑडिटोरियम में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित विकासखंड ओरछा के बच्चों ने सामूहिक नृत्य, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा, लोकनृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति दी। एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा की छात्राओं ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के छात्रों ने राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ओरछा की छात्राओं ने हल्बी गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। 

Share On WhatsApp