खेल-खिलाड़ी

16-Dec-2018 1:05:42 pm
Posted Date

एफआईएच का एलान, जूनियर हॉकी विश्व कप हर 2 साल पर होगा

भुवनेश्वर ,16 दिसंबर । अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शनिवार को कहा कि जूनियर हॉकी विश्व कप हर दो साल पर ओयाजित किया जाएगा। एफआईएच ने यह भी कहा कि 2019 में एक फाइव-ए-साइड प्रारूप और नया रैंकिंग सिस्टम भी लागू किया जाएगा।
एफआईएच के सीईओ थिएरी वील ने कहा कि जूनियर खिलाडिय़ों को अपने आप को साबित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक मौके मिलने चाहिए। हालांकि, उन्होंने अगले जूनियर विश्व कप के समय और मेजबान देश के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। 
इससे पहले, एफआईएच हार चार वर्षो में जूनियर विश्व कप का आयोजन किया करता था। पहला टूर्नामेंट 1979 में खेला गया था। पिछला जूनियर विश्व कप 2016 में लखनऊ में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने अेपन नाम किया था। वील ने यह भी कहा कि एफआईएच ने अलग-अलग देशों से युवाओं को हॉकी की ओर आकर्षित करने के लिए फाइव-ए-साइड फॉर्मेट को लाने का निर्णय लिया है।
एफआईएच संबद्ध देश पहले ही फाइव-ए-साइड प्रारूप खेल रहे हैं। अगले वर्ष फरवरी में नया प्रारूप लागू होगा।वील ने कहा कि जल्द ही एक नई आसान रैंकिंग प्रणाली भी पेश की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि संघ हॉकी विश्व कप के कार्यक्रम को तीन सप्ताह से कम करके दो सप्ताह तक करने की कोशिश करेगा।

Share On WhatsApp