पंचकूला (हरियाणा),16 दिसंबर । आखिरी सेकेंड में कप्तान दीपक हुड्डा की सफल रेड के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शनिवार को यू मुंबा के खिलाफ खेला गया मुकाबला 35-35 से टाई करा दिया। हालांकि इस टाई के बावजूद जयपुर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई।
यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में घरेलू चरण के अपने दूसरे मुकाबले में जयपुर की टीम पहले हाफ में दो अंकों से पीछे थी । दूसरे हाफ में जयुपर ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुम्बा को आलआउट कर स्कोर 17-14 पहुंचा दिया। मुम्बा ने यहां से फिर मैच में लौटने की कोशिश की, लेकिन मेजबान टीम ने स्कोर 21-17 कर दिया। जयुपर ने एक बार फिर से मुंबा को आलआउट का अपनी इस बढ़त के फासले को 27-19 तक पहुंचा दिया।
मेजबान जयपुर मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक छह अंकों की बढ़त ले चुकी थी और उसका स्कोर 30-24 था। मुम्बा ने यहां से वापसी करते हुए आखिरी के दो मिनटों में स्कोर 33-32 कर दिया, लेकिन कप्तान दीपक ने सफल रेड लगाते हुए मुकाबला 34-34 से बराबरी पर ला दिया।
मैच समाप्त होने में अब केवल 22 सेकेंड का ही समय बचा था और मुम्बा 35-34 से आगे हो गई, लेकिन दीपक ने फिर पासा पलटा और एक अंक लेकर मैच 35-35 से टाई करा दिया। जयपुर की 17 मैचों में यह दूसरा टाई है और अब वह प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो गई है। वह 32 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। वहीं, मुम्बा के टाई होने के बावजूद 84 अंकों के साथ शीर्ष पर मजबूती से कायम है। मुम्बा की 21 मैचों में यह दूसरा टाई है ।
दोनों टीमों के बीच मैच टाई होने से दबंग दिल्ली 20 मैचों में 60 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए चलीफाई कर गई। दिल्ली के अलावा और गुजरात और मुम्बा पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने 13 और अमित कुमार छह अंक लिए । टीम ने रेड से 18, टैकल से 10, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक बटोरे।
वहीं मुम्बा के लिए स्टार खिलाडी सिद्धार्थ देसाई ने इस मैच से अपने 200 रेड अंक पूरे कर लिए जो सबसे तेज 200 रेड अंक हैं। सिद्धार्थ ने 13 और रोहित बालियान ने सात अंक बटोरे। टीम ने रेड से 22, टैकल से 10, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिए।