खेल-खिलाड़ी

16-Dec-2018 1:04:34 pm
Posted Date

टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के बाद सबसे तेज 25 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने

0-कोहली ने किया एक और कमाल
नई दिल्ली ,16 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन 18 रन बनाते ही कोहली ने अपना 25वां शतक पूरा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को भी मजबूती दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया कि इस दौर के क्रिकेटरों में वह सबसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक पूरे करने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने 127 पारियों में अपने 25 शतक पूरे किए। 
सबसे कम पारियों में यह जादुई आंकड़ा छूने के मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे भी छोड़ दिया है। गौर हो कि सचिन को यह उपलब्धि हासिल करने में 130 पारियों और गावस्कर 138 पारियां खेलनी पड़ी थीं। हालांकि मौजूदा एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें, तो हाशिम अमला (28 शतक) के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह निलंबन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (23 शतक) को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं।

Share On WhatsApp