खेल-खिलाड़ी

15-Dec-2018 11:58:31 am
Posted Date

मलिंगा को न्यूजीलैंड सीरीज़ में वनडे, टी-20 की कमान

कोलंबो ,15 दिसंबर । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की चयन समिति में बदलाव ने टीम के सीमित ओवर प्रारूप के नेतृत्व को भी बदल दिया है जिसके बाद अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लसित मलिंगा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में वनडे और ट्वंटी 20 प्रारूप की कप्तानी दी गयी है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
दिनेश चांडीमल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम की कप्तानी की थी जबकि तिषारा परेरा ट्वंटी 20 टीम के कप्तान रहे थे। लेकिन ग्रीम लाब्रुई की अध्यक्षता वाली चयन समिति के जाते ही अशांता डी मेल के नये चयन पैनल ने मलिंगा को टीम की कप्तानी सौंप दी है जबकि तीन महीने पहले ही मलिंगा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है।
मलिंगा को खराब फिटनेस के कारण लगभग एक वर्ष से टीम से बाहर रखा गया था। उन्होंने सितंबर में एशिया कप में खेला था लेकिन उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। फिटनेस को लेकर बाहर किये गये एंजेलो मैथ्यूज़ की भी सीमित ओवर में वापसी हुई है।
अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित चल रहे अकीला धनंजय को टीम से बाहर रखा गया है। टीम में कलाई के स्पिनर लक्षण संदाकन और प्रसन्ना दो स्पिनर होंगे। नुवान प्रदीप, देशमंथा, कसुन रजीता और लाहिरू कुमारा तेज़ गेदंबाज़ हैं लेकिन सुरंगा लकमल को जगह नहीं दी गयी है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और एक ट्वंटी 20 मैच की सीरीज़ खेली जानी है। पहला मैच तीन जनवरी को माउंट मानगनुई में होगा।

Share On WhatsApp