Posted Date
दोहा ,15 दिसंबर । विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा के प्रमुख ने कहा कि वे कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, फीफा ने पिछले वर्ष ही विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 48 करने का निर्णय लिया था लेकिन उसे 2026 तक लागू किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि, फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनो ने गुरुवार को संकेत दिए की 2022 में ही टीमों की संख्या 48 हो सकती है।
इंफैन्टिनो ने कहा, हमने अपने सदस्यों के विचारों को भी सुना है। अभी तक ज्यादा बहुमत इसके पक्ष में है क्योंकि 16 अधिक देशों के भाग लेने से न सिर्फ इन 16 देशों पर विश्व कप का बुखार चढ़ेगा बल्कि 50 या 60 देश विश्व कप के लिए चलीफाई करने का सपना देख सकते हैं। उन्होंने कहा, ऐसा करना संभव होगा या नहीं, यह एक अलग सवाल है। इंफैन्टिनो ने कहा कि फीफा मार्च में अंतिम निर्णय लेगा।
Share On WhatsApp