Posted Date
ज्यूरिख ,13 दिसंबर । फुटबाल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) ने अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के प्रमुख किरामुद्दीन करीम पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, करीम पर यह प्रतिबंध एक महिला खिलाड़ी द्वारा शारीरिक शोषण के आरोपों के बाद लगाया गया है।
एक बयान में फीफा ने कहा कि अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष करीम को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है और मामले की कार्यवाही के तहत इस प्रतिबंध की अवधि बढ़ सकती है। फीफा ने हालांकि, इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी। उसका कहना है कि यह प्रतिबंध एएफएफ अधिकारियों से संबंधित जांच के तहत लगाया गया है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पिछले माह जारी हुई समाचार पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के बाद जांच के आदेश दिए। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि अफगानिस्तान महिला टीम की खिलाडिय़ों के साथ महासंघ के अधिकारियों ने छेड़छाड़ की।
Share On WhatsApp